सेंसेक्स 500 और निफ्टी 173 प्वाइंट्स लुढ़का




कमजोर ग्लोबल संकेतों और स्टॉक से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगने का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 545 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी 173 अंक तक लुढ़क गया।  इसी दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स में 2% तक गिरावट देखने को मिली। वहीं, हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति, आईटीसी, एचयूएल में बिकवाली से गिरावट बढ़ती गई और 500 अंक के करीब पहुंच गई। क्रिस रिसर्च के फाउंडर अरुण केजरीवाल का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाए जाने की घोषणा के बाद निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं, जिससे गिरावट देखी जा रही है। 


क्यों आई बाजार में गिरावट ?


- 1 फरवरी को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के डर से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड 2.85% पर पहुंच गई है। बॉन्ड यील्ड बढ़ना ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत होता है, जिससे डाओ जोन्स 666 अंक गिर गया।

- शुक्रवार को अमेरिका बाजारों में भारी गिरावट का असर सोमवार को एशियाई बाजारों में देखने को मिला। जापान का बाजार निक्केई 565 अंकों की गिरावट के साथ 22,709 अंक पर कारोबार कर रहा है।

- सरकार ने FY 18 का फिस्कल डेफिसिट 3.5% रहने का टारगेट रखा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सरकार ने फिस्कल डेफिसिट को 3.2% या नीचे रखा होता तो मार्केट के लिए यह पॉजिटिव हो सकता था, लेकिन 3.5% का टारगेट मार्केट को निराश करने वाला है।

- एमएसपी लागत से 1.5 गुना करने का एलान से  महंगाई बढ़ने की स्थिति में आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में दर बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है।



मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटे

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.33% टूट गया है। मिडकैप शेयरों वक्रांगी में 10%, आरकॉम में 6.51%, अडानी एंटरप्राइजेज में 5.40%, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग में 5.16% और अडानी पावर में 4.74% की गिरावट दर्ज की गई है।वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.78% गिरा है।


Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider