सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10400 के ऊपर



अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 34002 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 160 अंक टूटकर 10416 अंक पर खुला। बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा फिसल गया है। बाजार में गिरावट बढ़ने से एक मिनट के कारोबार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ।

मिनटों में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रु से ज्यादा डूबे

शुरुआती कारोबार में लार्ज कैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। गुरूवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,47,99,096.88 करोड़ रुपए था। वहीं, सेंसेक्स में शुरुआती 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट से निवेशकों के 2,11,229.88 करोड़ रुपए डूब गए।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के

- शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, एबीसीसी, इंडियन होटल, इमामी लिमिटेड, अजंता फार्मा, आईडीबीआई, एमएंडएम फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 7.45-1.95 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी टूटा है।

 सभी सेक्टोरल इंडेक्स लुढ़के

- बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.69 फीसदी टूटा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.98%, निफ्टी एफएमसीजी में 1.49%, निफ्टी आईटी में 1.65 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.13 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.55 फीसदी, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.67 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

NIFTY WEEKLY REPORT

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider