बाजार में तेजी बढ़ी, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत, निफ्टी 10550 के पार, इंफोसिस 2% बढ़ा




एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट इंफोसिस, एचडीएफसी, ओएनजीसी, टीसीएस, मारुति, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी शेयरों में बढ़त का रुख है।

छोटे-मझोले शेयरों में खरीददारी

- लार्जकैप शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, एलटीआई, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन होटल, अडानी पावर, रिलायंस इंफ्रा, अमारा राजा बैट्रीज, मुथुट फाइनेंस, जीएमआर इंफ्रा 1.52-4.47 फीसदी तक बढ़े।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में एचईजी, एक्सेल इंडस्ट्रीज, स्पेशिएलिटी रेस्टोरेंट, एनआईएलए, वाटरबेस, उज्जस एनर्जी, फिलिप्स कार्बन, टीवीएस इलेक्ट, स्पाइस जेट 11.27-4.99 फीसदी तक उछले।


FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार

- बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1022.50 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 461.19 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए।

Comments

  1. very informative blog .nice keep it up! a commodity is a basic good used in commerce that is interchangeable with other commodities of the same type; commodities are most often used as inputs in the production of other goods or services. We Capitalstars provide Free Commodity Tips.Free Commodity Tips

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

NIFTY | BANK NIFTY News Letter

Daily Nifty | Bank Nifty News Letter

Today's Outlook Of NIFTY | BANK NIFTY