बजट 2018 के पहले मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 215 अंक मजबूत हो 36178 पर, निफ्टी 11050 के पार
बजट वाले दिन बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स 215 अंक मजबूत होकर 36178 और निफ्टी 28 अंक मजबूत होकर 11058 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। वहींं, बजट से ठीक पहले सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी दिख रही है। बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 69 अंक गिरकर 35,965 अंक पर बंद, जबकि निफ्टी 20 अंक टूटकर 11,030 अंक पर बंद हुआ था।
निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स में तेजी
निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। मेटल और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 067 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एलएंडटी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी है। वहीं, एनटीपीसी, इंफोसिस, डॉ रेड्डी और वेदांता लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
बजट की उम्मीदों से बैंकिंग सेक्टर में तेजी
बजट से ठीक पहले सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी दिख रही है। पीएनबी, एसबीआई और इंडियन बैंक सहित सभी सरकारी बैंकों के शेयर बढ़े हैं। इंडियन बैंक में 3.05 फीसदी, एसबीआई में 1.35 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया में 1.05 फीसदी और पीएनबी में 1.55 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। प्राइवेट बैंकों में इंडसइंड बेंक में 25 फीसदी की तेजी है।
मिडकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप शेयरों में थोड़ा दबाव है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।
मिडकैप शेयरों में एक्साइड, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टीवीएस मोटर, आदित्य बिड़ला फैशन और कैस्ट्रॉल 2.5-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, इंडियन होटल्स, एसजेवीएन और जीएमआर इंफ्रा 3.1-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं।
Comments
Post a Comment