सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे, मेटल शेयर्स टूटे



बढ़त के साथ शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार पर ऊपरी स्तर से दबाव बढ़ता दिख रहा है। मेटल, फार्मा, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंकों से ज्यादा गिर गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 76 अंक टूटा है। 

डॉलर में मजबूती की वजह से आईटी शेयरों में खरीददारी दिख रही है। हैवीवेट आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी और मारुति में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 62 62 अंक बढ़कर 33766 अंक और निफ्टी 9 अंक चढ़कर 10369 अंक पर कारोबार कर रहा है।


मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर्स बढ़े

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीददारी दिख रही है। जिससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में एलटीआई, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, 3एम इंडिया, आईजीएल, एमएंडएम फाइनेंस, एमफैसिस, फेडरल बैंक, आरकॉम 1.08-2.29 फीसदी तक चढ़े हैं।

- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.54 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।


मेटल इंडेक्स में गिरावट बढ़ी, ऑटो-फार्मा भी टूटे

- शुरुआती बढ़त के बाद मेटल, ऑटो, फार्मा और बैंक निफ्टी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.27 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.40 फीसदी और निफ्टी फार्मा 0.24 फीसदी तक टूटे हैं।

- वहीं रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़ा है।

Comments

  1. Great Thought.
    simple way to accesss information watch CapitalStars Video
    CapitalStars

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

NIFTY | BANK NIFTY News Letter

Daily Nifty | Bank Nifty News Letter

Today's Outlook Of NIFTY | BANK NIFTY