भारी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, निफ्टी 371 अंक टूटा
भारी गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत
ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 1003 अंक गिरकर 33,754 अंक खुला। वहीं निफ्टी 371 अंक टूटकर 10,295 अंक पर खुला। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से एशियाई बाजारों जोरदार बिकवाली दिख रही है। जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला है।
FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
- सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1263.57 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1163.64 करोड़ रुपए की खरीददारी की।
एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट
अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जापान का बाजार निक्केई 1196 अंक यानी 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 21,486 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 1385 अंक गिरकर 30,861 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 370 अंक लुढ़ककर 10,326 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Comments
Post a Comment