गुरूवार के कारोबार में शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत रही है। कारोबार के शुरूआत में निफ्टी 2 अंक मजबूत होकर 10634 के स्तर पर और सेंसेक्स 48 अंक मजबूत होकर 34481 के स्तर खुला। गुरूवार को निफ्टी 10632 और सेंसेक्स 34433 के स्तर पर बंद हुआ था। एफएमसीजी और पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स में शुरूआती तौर पर तेजी देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप
मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी,
बायोकॉन, सीजी कंज्यूमर, ब्लू डार्ट और एम्फैसिस 3.7-1.25 फीसदी तक उछले
हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एल्केम लैब, रिलायंस कम्युनिकेशंस, जिंदल
स्टील, एलआईसी हाउसिंग और अशोक लेलैंड 2.5-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सोम डिस्टिलिरीज, जय
कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा, गरवारे वॉल और प्राइम फोकस 9.6-5.3
फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वीडियोकॉन, ऑर्किड
फार्मा, डीबी रियल्टी, फोर्टिस हेल्थ और इन्फिनाइट कंप्यूटर 5-3.6 फीसदी तक
टूटे हैं।
Comments
Post a Comment