Sensex starts at 35339 and nifty at 10817 points



एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 35,339 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 28 अंक की उछाल के साथ 10,817 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंक, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और आईटी इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी

- लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी बढ़ा है।
- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी की तेजी दिख रही है।


FII रहे खरीददार, डीआईआई ने की बिकवाली

- गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्शूनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1894.99 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 657.46 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

शियाई बाजारों में तेजी

अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के बावजूद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 10,758 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 73 अंक बढ़कर 23837 अंक पर कारोबार कर रहा है। 


Comments

  1. ICICI Bank Ltd ended at Rs353.55, up by Rs7.45 or 2.15% from its previous closing of Rs346.1 on the BSE.
    Stock Market Tips

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

NIFTY | BANK NIFTY News Letter

Daily Nifty | Bank Nifty News Letter

Today's Outlook Of NIFTY | BANK NIFTY