Sensex 34754 and Nifty open at 10702 points
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 34,754 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,702 अंक पर खुला। सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में तेजी आई है और सेंसेक्स में 80 अंकों की तेजी आई है। आईटी शेयरों इंफोसिस औऱ टीसीएस में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
- शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में एसजीवीएन, अडानी पावर, आरपावर, वॉकहार्ट फार्मा, एनएलसी इंडिया, एनबीसीसी, नेशनल एल्युमीनियम 4.50-2.96 फीसदी तक गिरे हैं।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी टूट है। स्मॉलकैप शेयरों में पनामा पेट्रोकेम, गैमन इंफ्रा, एसीई, हाथवै 8-6.95 फीसदी तक टूटे।एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से बुधवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,718 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 103 अंक गिरकर 23,848 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 65 अंक लुढ़ककर 31,838 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Comments
Post a Comment