Nifty opens up to 10,700, Sensex record high at 34687 points
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई। निफ्टी पहली बार 10,700 के पार खुला। वहीं सेंसेक्स की भी शुरुआत रिकॉर्ड हाई पर हुई। सेंसेक्स 95 अंक की बढ़त के साथ 34,687 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 10,718 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में तेजी से सेंसेक्स ने 34801.74 के रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,734.50 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
स्मॉलकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर, मिडकैप में तेजी
- शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
- बाजार में तेजी से बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स नई ऊंचाई 20153.89 पर पहुंच गया। स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल फर्स्ट, किंग्फा साइंस, हाथवे, मुथूट फाइनेंस, बीईपीएल, टीवी विजन के शेयर्स 4.98-7.80 फीसदी तक चढ़े।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी तक बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में एबीबी, एमफैसिस, इमामी लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम, रिलायंस इंफ्रा, रैमको सीमेंट 1.21-1.68 फीसदी तक चढ़े।
FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
- शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 158.16 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 696.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों का हाल
- सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 10,728 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Comments
Post a Comment