Markets on new record highs, Sensex for the first time across 34,500



ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई। सेंसेक्स पहली 34,500 के स्तर को पार खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुआ। सेंसेक्स 96 अंक बढ़कर 34,539 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 15 अंक की तेजी के साथ 10,652 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने ऊंचाई का नया स्तर 34565.63 अंक को छुआ।

पिछले रिकॉर्ड हाई स्तर

- 09 जनवरी को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नया स्तर 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ।
- 08 जनवरी को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का स्‍तर छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई तक गया था।
- 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक गया था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

- कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में हडको, बर्जर पेंट्स, आर कॉम, ग्लेनमार्क, टोरेंड पावर, जिंदल स्टील, वॉकहार्ट फार्मा अडानी पावर, डिविस लैब 1.50-4.89 फीसदी तक बढ़े।

- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की तेजी आई है। स्मॉलकैप शेयरों में एक्सेल कॉर्प, कॉफी डे, इनफिनिट, इंडो सोलर , इंडियन टेररन, ओरियंस पेपर, स्वान एनर्जी 5.01-11.40 फीसदी तक चढ़े।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी

- मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने शेयर बाजार में 303.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 522.90 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।


एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बावजूद बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 10,634.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।
जापान का बाजार निक्केई 54 अंक गिरकर 23,796 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider