बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 50 अंक टूटा, निफ्टी 11,050 के ऊपर, PSU बैंक शेयर लुढ़के


ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और फॉरेन इनफ्लो में लगातार बढ़ोतरी से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले। लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही। पीएसयू बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई। वहीं हैवीवेट शेयरों एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी और आईटीसी में कमजोरी से बाजार में दबाव है। फिलहाल सेंसेक्स 66 अंक की गिरावट के साथ 36,096 अंक पर और निफ्टी 10 अंक टूटकर 11,075 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप में बढ़त, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट

- शुरुआती कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़ा है।
- लेकिन बीएसई के स्मॉलकैप में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है।


एशियाई बाजारों में कमजोरी

- अमेरिकी बाजारों में मिले-जुले कारोबार से गुरुवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 11,096 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 217 अंक की गिरावट के साथ 23,724 अंक पर कारोबार कर रहा है।


- हालांकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ 2,558 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 11स157 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी टूटकर 3549 अंक पर कारोबार रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.69 फीसदी लुढ़ककर 3584 अंक पर कारोबार कर रहा है।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider