बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 36 हजार के नीचे फिसला, निफ्टी 11000 के ऊपर
बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। बजट से पहले निवेशकों में घबराहट का माहौल है। वहीं ग्लोबल यील्ड बॉन्ड्स में बढ़ोतरी से ग्लोबल मार्केट में गिरावट से बाजार पर असर पड़ा है। हैवीवेट शेयरों एचयूएल, टीसीएस, ओएनजीसी, इंफोसिस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में गिरावट से दबाव बना है। हालांकि एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 74 अंक टूटकर 35,960 अंक पर और निफ्टी 20 अंक लुढ़ककर 11,030 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरे टूटे
- शुरुआती कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का रुख है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी टूट गया है।
- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.10 फीसदी की गिरावट आई है।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
- लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजारों में गिरावट से बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 11,012 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 25 अंक गिरकर 23,267 अंक पर कारोबार कर रहा है।
FII और DII दोनों रहे बिकवाली
- मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) दोनों ने घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने जहां 105.56 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 281.65 करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाले।
Comments
Post a Comment