ऑलटाइम हाई पर मार्केट, सेंसेक्स ने 34161 और निफ्टी ने 10,555 का रिकॉर्ड बनाया
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से मजबूत शुरुआत के बाद बाजार नए शिखर पर पहुंच गया है। बैंक, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टरोल इंडेक्स में तेजी से सेंसेक्स औऱ निफ्टी ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए स्तर पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स जहां 34161 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।
-वहीं निफ्टी ने 10,555 के नए स्तर को छुआ। हैवीवेट टाटा स्टील, मारुति, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 188 अंक बढ़कर 34,158 अंक पर और निफ्टी 50 अंक चढ़कर 10,555 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
- कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में तेजी से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 18064.76 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, एसजेवीएन, यूबीएल, आईडीबीआई, डालमिया भारत, भारत फोर्ज, अडानी एंटरप्राइजेस 6.30-1.94 फीसदी तक बढ़े।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड 19646.34 के स्तर पर पहुंचा। स्मॉलकैप शेयरों में प्रिज्म सीमेंट, जीएम ब्रेवरीज, नितिन फायर, डेक्कन सीमेंट, जीटीएल इंफ्रा 16.21-9.18 फीसदी तक चढ़े।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 10,545.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 41 अंक चढ़कर 23,547 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 23 अंक की तेजी के साथ 30,759 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
whatsapp No. @8602780449


Comments
Post a Comment