बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33913 और निफ्टी 10477 अंकों पर खुले
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से नए साल के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 101 अंक बढ़कर 33,913 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 42 अंक चढ़कर 10,477 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबारा में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। वहीं हैवीवेट शेयर्स ओएनजीसी, इंफोसिस, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक में खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिला है।
एफएमसीजी-पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी, आईटी-फार्मा में तेजी
- सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.78 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरा है।
- वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.22 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.35 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.07 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.42 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.20 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में रिलायंस पावर, टीवीएस मोटर्स, एंडुरेंडस, जीएमआर इंफ्रा, एनएलसी इंडिया, टाटा पावर, वर्लपूल, अडानी पावर 6.51-1.64 फीसदी तक बढ़े हैं।
-वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी चढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में आईवीआरसीएल इंफ्रा, डीबी रियल्टी, उदयपुर सीमेंट, एफसीएल, रिलायंस नेवल, बजाज हिंद 9.94-6.55 फीसदी तक चढ़े हैं।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में नए साल के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 10,524 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं हैंग सेंग 434 अंक बढ़कर 30,353 अंक पर कारोबार कर है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
whatsapp No. +91 8602780449

Comments
Post a Comment