बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 11,050 के नीचे फिसला
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। हैवीवेट टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, मारुति और एचडीएफसी में कमजोरी से बाजार में गिरावट गहरी हो गई है। सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 11,100 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 248 अंक गिरकर 36,035 अंक पर और निफ्टी 82 अंक टूटकर 11,048 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर गिरे
- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी टूटा है।
- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.63 फीसदी की कमजोरी आई है।
ऑटो को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स टूटे
- सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी 0.28 फीसदी की तेजी आई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.50 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.21 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.01 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.62 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.47 फीसदी की कमजोरी आई है।
- हालांकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त दिख रही है।
- वहीं बीएसई कैपिटल गुड्स और पावर इंडेक्स में भी गिरावट का रुख है, जबकि कंज्यूमर डुरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है।
Comments
Post a Comment