Sensex opened 33889 and Nifty open10492 pts
बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत,
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 33,889 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 14 अंक उछलकर 10,492 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने कोमिल रही है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
- शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, बजाज होल्डिंग, वॉकहार्ट फार्मा, रिलायंस पावर, जीएमआर इंफ्रा, बर्जर पेंट्स, आईडीबीआई, वक्रांगी, अल्केम 20.41-1.65 फीसदी तक बढ़े।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी चढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में एफसीएल, जेपी पावर, आईएफसीआई, फ्लेक्सी टफ, ड्रेजिंग कॉर्प, जेपी इंफ्राटेक 14.44-9.97 फीसदी चढ़े।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में बढ़त से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.01 फीसदी टूटकर 10,507 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 58 अंक की बढ़त के साथ 22,841 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 110 अंक तेजी के साथ 29,971 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Traders should gather every single update about the market before making any kind of investment. Market is a very risky place, hence they should be aware of the consequences of it, therefore traders should get market updates and recommendations before investing. Various services like stock tips can be very useful for traders.
ReplyDeleteBut Currently, BSE Midcap and Smallcap are down 19 percent and 34 percent, respectively, from their respective all-time highs touched in January 2018, when the BSE Sensex is at its peak.
ReplyDeleteStock Broker