GDP बूस्ट से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10250 के करीब
जीडीपी ग्रोथ रेट से कारोबार मे तेजी
साल 2017-18 के दूसरे क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी से स्टॉक मार्केट में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जुलाई-सितंबर क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी पर रही है। जीडीपी बूस्ट से बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, टीसीएस, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 91 अंक बढ़कर 33,241 अंक पर और निफ्टी 16 अंक बढ़कर 10243 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में सेल, एमएंडएम फाइनेंस, बायोकॉन, अशोक लीलैंड, एंडुरेंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज और आरकॉम 4.62-1.50 फीसदी तक बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में एनईसी लाइफ, तलवलकर्स, जेएमसी प्रोजेक्ट, टाइम टेक्नो, एसवीपी ग्लोबल, 9.41-7.25 फीसदी बढ़े हैं।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच शुक्रवार को एशियाई मार्केट में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.02 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 10280 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 1 अंक की गिरावट के साथ 22724 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 64 अंक बढ़कर 29,240 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
Whatsapp No. +91 8602780449

Comments
Post a Comment