बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 33826 और निफ्टी 10474 अंकों पर खुले


ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 33,826 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 30 अंक चढ़कर 10,474 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा औऱ रियल्टी शेयरों में खऱीदारी दिख रही है। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी है।


मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप इंडेक्स में आईवीआरसीएल इंफ्रा, मोरपेन लैब, सीएमआई 15.20-8.20 फीसदी तक बढ़े हैं। 
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट फार्मा, वक्रांगी, आरकॉम, अजंता फार्मा, एबीएफआरएल, अमारा राजा बैट्रीज 5.66-2.04 फीसदी तक बढ़े।

एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गिरावट से गुरुवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 0.12 फीसदी गिरकर 10,455.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 85 अंक लुढ़ककर 22,806 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 83 अंक की बढ़त के साथ 29,317 अंक पर कारोबार कर रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider