सेंसेक्स 32968 और निफ्टी 10175 अंकों पर खुले
बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 135 अंक बढ़कर 32968 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 53 अंक चढ़कर 10175 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में रियल्टी, बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टरों में खरीददारी दिख रही है। वहीं हैवीवेट शेयरों इंफोसिस, ओएनसीजी, एसबीआई में बढ़त नजर आ रही है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक में गिरावट से मार्केट पर दबाव है।
Foreign institutional Investors
FII और डीआईआई रहे खरीददार शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 306.11 करोड़ रुपए की खरीददारी की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 176.19 करोड़ रुपए स्टॉक मार्केट में निवेश किए।
एशियाई बाजारों का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट से सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.05 फीसदी हल्की गिरावट के साथ 10,125 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 45 अंक गिरकर 22,774 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 152 अंक बढ़कर 29,227 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
whatsapp No. +91 8602780449


Comments
Post a Comment