सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10100 के करीब, ऑटो-रियल्टी शेयरों में उछाल
बढ़त के साथ मार्केट की शुरुआत हुई
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। पीएसयू बैंक, ऑटो, रियल्टी समेत सभी सेक्टरों में खरीददारी से बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं हैवीवेट शेयरों एसबीआई, मारुति, एचयूएल, इंफोसिस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और सन फार्मा में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 157 अंक बढ़कर 32,755 अंक पर और निफ्टी 53 अंक चढ़कर 10,097 अंक पर कारोबार कर कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट, वक्रांगी, अपोलो हॉस्पिटल, आईजीएल, टाटा पावर, सेल, आईडीबीआई, राजेश एक्सपोर्ट 3.69-1.44 फीसदी तक बढ़े हैं।
- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.64 फीसदी की तेजी आई है। स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, चमनलाल सीता एक्सपोर्ट्स, शालिमार पेंट्स, एचएफसीएल, वाटरबेस, 13.55-6.12 फीसदी चढ़े हैं।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में मिले-जुले कारोबार से गुरुवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। एशियाई बाजार गुरुवार को 2 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गए हैं। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 10,075 के साथ कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
whatsapp No. 8602780449

Comments
Post a Comment