सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 10100 के नीचे फिसला, इंफोसिस 1% चढ़ा
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कटौती से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 56 अंक गिरकर 32814 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 10 अंक टूटकर 10118 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक फिसल गया है। फार्मा को छोड़ सभी सेक्टरों में गिरावट नजर आ रही है।
स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में गिरावट
- शुरुआती कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा है। स्मॉलकैप शेयरों में स्टील एक्सचेंज इंडिया, 63 मूंस, सांवरिया कंज्यूमर, बीईपीएल, एमआईसी, टीवी विजन 9.99-4.83 फीसदी तक गिरे हैं।
- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, अशोक लीलैंड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अडानी पावर, बर्जर पेंट्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, सेल, बीईएल 5.46-1.09 फीसदी तक टूटे हैं।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार से मिले संकेतों से मंगलवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.43 फीसदी गिरकर 10,116 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 96 अंक की गिरावट के साथ 22,612 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 105 गिरकर 29,032 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
Whatsapp No. 8602780449


Comments
Post a Comment