निफ्टी 10500 के पार, सेंसेक्स ने 34000 के स्तर को छुआ

एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट नई ऊंचाई स्तर पर खुले। निफ्टी पहली बार 10500 के पार खुला। वहीं सेंसेक्स ने पहली बार 34,000 के स्तर को छुआ। आज निफ्टी 19 अंक बढ़कर 10,512 अंक पर खुला था, जबकि सेंसेक्स40 अंक चढ़कर रिकॉर्ड हाई  33,981 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरल इंडेक्स में खरीददारी देखने को मिल रही है।


52 सेशन में 10500 के स्तर पर पहुंच निफ्टी

- निफ्टी को 10,000 से 10,500 के स्तर पर तक पहुंचने में 52 सेशन लगे हैं। इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी ने पहली बार 10500 के स्तर को पार करते हुए 10,501.10 का नया हाई बनाया था। लेकिन आज यह स्तर भी टूट गया और निफ्टी 10515.1 के नए हाई पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पहली बार 34000 के पार

- मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। रिकॉर्ड हाई स्तर पर खुलने के साथ ही सेंसेक्स पहली बार 34,000 के पार हो गया। सेंसेक्स 34005.4 तक पहुंचने में कामयाब रहा।इससे पहले सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई स्तर  33964.28 था, जो इसने शुक्रवार को बनाया था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, जिंदल स्टील, कुमिंस इंडिया, वक्रांगी, सेल, जिलेट इंडिया, सन टीवी, 3एम इंडिया, ओबेरॉय रियल्टी और नेशनल एल्युमीनियम 6.01-1.28 फीसदी तक बढ़े हैं।

- वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में फोर्ब्स एंड कंपनी, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, 63 मून्स, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, एलआईटीएल 13.27-9.26 फीसदी तक चढ़े।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें  +91 882-211-7117
Whatsapp No. @ +91 8602780449

Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider