घरेलू बाजारों की अच्छी शुरुआत

निफ्टी 10350 के पार, सेंसेक्स 185 अंक मजबूत


घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10350 के पार निकल गया है, जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है।



निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,320 के स्तर पर पहुंच गया है। पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 184 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 33,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 10,363.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें - 8817002233
Whatsapp No.  8602780449  

Comments

  1. Today's market has not performed so well. Nifty has been fall down and the market started with a negative note. Before investing please assure that you have sufficient information about market. Commodity tips

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider