सेंसेक्स 75 अंक टूटा, निफ्टी 10400 के नीचे, FMCG-मेटल शेयर लुढ़के



आज बाजार की कमजोर शुरुआत 

कमजोर ग्लोबल संकेतों और एशियाई बाजारों में कमजोरी से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर शुरुआत के बाद पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 102 अंक फिसल गया है।  वहीं निफ्टी ऊपर से 26 अंक गिरा है।

हैवीवेट शेयरों मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 79 अंक गिरकर 33,646 अंक पर और निफ्टी 22 अंक फिसलकर 10,377 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में तेजी

- लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में हाई ग्राउंड, डुकॉन, आइनॉक्स  विंड, टीमलीज, टाइम टेक्नो, बटरफ्लाई, रैलिज, वीडियोकॉन, सबटीएन, सांवरिया 7.27-4.71 फीसदी तक बढ़े हैं।

- वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में आईजीएल, टाटा ग्लोबल, आईडीबीआई बैंक, जीएमआर इंफ्रा, बीईएल, वॉकहार्ट फार्मा, एबीबी, पेट्रोनेट, हैवेल्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, जिलेट, आईडीएफसी बैंक 4.63-0.54 फीसदी बढ़े हैं।  

एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों मिले-जुले कारोबार से मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला  कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10399 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 37 अंकों की बढ़त के साथ 22,534 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 152 अंक की कमजोरी  के साथ 29,533 अंक पर कारोबार कर रहा है। 


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें  +91 882-211-7117
whatsapp No.  +91 8602780449 

Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

NIFTY WEEKLY REPORT

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider