सेंसेक्स में 75 अंकों की कमजोरी, निफ्टी 10170 के नीचे
बाजार में गिरावट बढ़ी
खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 75 अंक गिरा है, जबकि निफ्टी 10170 के नीचे फिसल गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है।
मेटल, एफएमसीजी, बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा है, जबकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,260 के करीब नजर आ रहा है। आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 32,867 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 10162 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में गिरावट से बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.32 फीसदी गिरकर 10,195 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 209 अंक फिसलकर 22,171 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 165 अंक की कमजोरी के साथ 28,986 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - +91 882-211-7117
Whatsapp No. +91 860-278-0449

Comments
Post a Comment