सेंसेक्स 33576 और निफ्टी 10358 अंकों पर खुले

बाजार की धीमी शुरुआत 

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई। सेंसेक्स 14 अंक बढ़कर 33,576 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 16 अंक उछलकर 10,358 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी और रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है। वहीं हैवीवेट भारती एयरटेल, इंफोसिस, सन फार्मा, ओएनजीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और एचयूएल में तेजी दिख रही है। 

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में खरीददारी

- शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के मुकाबले स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है।बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में अलंकित लिमिटेड, पटेल    इंजीनियरिंग, मॉन्टेकार्लो, सुब्रोस, ऐरोग्रीन, अर्शिया 10.78-6.72 फीसदी बढ़े हैं। 


- वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स में हल्की तेजी नजर आ रही है। मिडकैप शेयरों में नेरोलैक पेंट्स, बीईएल, टाटा पावर, एलटीआई, जीएमआर इंफ्रा, एनएलसी इंडिया, एमआरपीएल, सेल, सन टीवी और बैंक ऑफ इंडिया 1.84-0.89 फीसदी तक बढ़े। 

एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों मिले-जुले कारोबार से गुरुवार को एशियाई बाजार में बढ़त के कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,369 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

जापान का बाजार आज बंद है। वहीं हैंग सेंग 121 अंक बढ़कर 30,125 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कोरियाई बाजार का कोस्पीइंडेक्स 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 2538 अंक पर है, जबकि ताइवान इंडेक्स 43 अंक उछलकर 10865 अंक पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की तेजी दिख रही है। 


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें - +91 882-211-7117
Whatsapp No. +91 860-278-0449  

Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider