बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 33366 और निफ्टी 10287 अंकों पर खुले
घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों तक कमजोर हुआ, जबकि निफ्टी में भी 20 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी लौटती नजर आ रही है। निफ्टी 10300 के करीब है, जबकि सेंसेक्स 33400 को पार गया है।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक चढ़ा है।
आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,760 के आसपास है, लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, टाटा पावर, एलएंडटी, गेल, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स डीवीआर, अदानी पोर्ट्स और एनटीपीसी 2.2-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, इंफोसिस, टाटा स्टील और एसबीआई 2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, कंटेनर कॉर्प, सीजी कंज्यूमर, अदानी एंटरप्राइजेज और एनएलसी इंडिया 5-1.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुअरीज, बैंक ऑफ इंडिया, मैक्स फाइनेंशियल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और रिलायंस कैपिटल 2.1-0.75 फीसदी तक लुढ़के हैं।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - 91 882-211-7117
whatsapp No. +91 860-278-0449

Comments
Post a Comment