सेंसेक्स 32990 और निफ्टी 10223 अंकों पर खुले
बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डब्ल्यूपीआई इंफ्लेशन के आंकड़े और कॉर्पोरेट्स अर्निंग्स मार्केट सेंटीमेट्स को प्रभावित किया है। शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर डुरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 44 अंक गिरकर 32,990 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 2 अंक गिरकर 10,233 अंक पर खुला।
एशियाई बाजारों का हाल
मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 10,251 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 860 अंक बढ़कर 22,441 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 17 अंक की बढ़त के साथ 29,200 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.18 फीसदी गिरकर 2526 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 5 अंक गिरकर 10,677 अंक पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 3401 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 10 अंक की गिरावट दिख रही है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
Whatsapp No.- 8602780449

Comments
Post a Comment