सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10150 के ऊपर, ADAG ग्रुप के शेयर लुढ़के
मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ
ADAG ग्रुप के शेयर दूसरे दिन भी लुढ़के
एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में खरीददारी से सेंसेक्स में 150 अंकों का उछाल आया है। वहीं निफ्टी 10150 के पार निकल गया है। आईटी को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, सन फार्मा, एचडीएफसी, आईटी और मारुति के शेयरों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर 32,914 अंक पर और निफ्टी 40 अंक चढ़कर 10,158 अंक पर कारोबार कर रहा है।
ADAG ग्रुप के शेयर दूसरे दिन भी लुढ़के
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज भी बिकवाली देखने को मिल रही है। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन डिफॉल्टर की कैटेगरी में आ गई है। दरअसल, कंपनी ने डॉलर में कर्ज लिया था जिसे 2020 में चुकाना था। इसके ब्याज की किस्त नवंबर में देनी थी जो कंपनी नहीं चुका सकी है। इस खबर से बुधवार को एडीएजी ग्रुप के शेयरों में भी बिकवाली हुई थी।
आर कॉम 2.46 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 3.30 फीसदी, रिलायंस होम फाइनेंस 2.87 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा 0.53 फीसदी, रिलायंस निप्पॉन लाइफ 4.66 फीसदी, रिलायंस नेवल 12.11 फीसदी और रिलायंस पावर 1.70 फीसदी तक टूटे हैं।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
Whatsapp No.- 8602780449
Capital Stars Financial Research Pvt. Ltd. is an advisory company intercepted with a vision of providing fair and good trading and investment calls in share and commodity market.
ReplyDelete