सेंसेक्स ने फिर बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 10,450 के ऊपर, मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर चढ़े
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 33865.95 का नया हाईएस्ट लेवल बनाया।
हैवीवेट ओएनजीसी, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल और मारुति के शेयरों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 33833 अंक पर और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 10478 अंक पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी बैंक इंडेक्स साल के नए हाई पर
- मेटल, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से निफ्टी बैंक इंडेक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 25,695.75 पर पहुंच गया।
- इसके अलावा निफ्टी आईटी 1.03 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.40 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.78 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.52 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.38 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि कंज्यूमर डुरेबल्स और ऑटो शेयरों में हल्का दबाव नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में बढ़त से मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ होता दिख रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़कर 10501 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 185 अंक की उछाल के साथ 22,733 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 275 अंक की मजबूती के साथ 28,872 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - +91 882-211-7117
whatsapp No. 8602780449
Comments
Post a Comment