निफ्टी पहली बार 10400 के पार, सेंसेक्स 33500 के ऊपर
एशियन मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड नए हाई पर खुले। सेंसेक्स 131 अंक बढ़कर 33,344 अंक पर खुले। वहीं निफ्टी 55 अंक चढ़कर रिकॉर्ड नए हाई 10,390 अंक पर खुले। रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद बाजार में तेजी से निफ्टी पहली 10,400 के पार जाने में कामयाब हुआ है। निफ्टी 10,421.60 के नए रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा। वहीं सेंसेक्स ने 33522.60 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी समेत सभी सेक्टरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड
मार्केट में शानदार तेजी के चलते निफ्टी पहली बार 10400 के पार जाने में कामयाब हुआ। निफ्टी 10,421.60 के नए रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा। वहीं सेंसेक्स ने 33522.60 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ।
मार्केट में तेजी की वजह
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैकिंग में 30 पायदान का सुधार हुआ है। इस मामले में भारत को दुनिया में 100वीं रैंक मिली है। पिछले साल भारत की रैंकिंग 130 थी। इस खबर से मार्केट के सेंटीमेंट्स को बूस्ट मिला है।
- मंगलावर को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जिससे बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी आई। - एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार से घरेलू स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत आई।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - 8822117117
whatsapp No. - 8602780449

Comments
Post a Comment