सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10400 के करीब


तेजी के साथ स्टॉक मार्केट की शुरुआत

एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर डुरेबल्स  और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिला है। हैवीवेट शेयरों इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी में  बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 118 अंक बढ़कर 33,706 अंक पर और निफ्टी 39 अंक चढ़कर 10,388 अंक पर कारोबार कर रहा है।  

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर 

  • कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी बढ़ा है।  स्मॉलकैप शेयरों में स्वराज इंजन, अलंकित, एमटी एडुकेयर, प्राज इंस्ट्रीज 14.47-9.03 फीसदी तक बढ़े हैं।
  •  वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में क्रॉम्पटन, एबीएफआरएल, आरकॉम, हडको, हैवेल्स, अमारा राजा बैट्रीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज 4.12-1.10 फीसदी बढ़े। 

एशियाई बाजारों का हाल 

गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे की वजह से अमेरिकी बाजार बंद रहे। एशियाई बाजारों शुक्रवावर को मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,370 अंक पर कारोबार  कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 77 अंक लुढ़ककर 22,446 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 128 अंक की बढ़त के साथ 29,839 अंक पर कारोबार कर रहा है। 


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें  +91 882-211-7117
Whatsapp No. +91 860-278-0449

Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider