सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त, निफ्टी 10,350 के पार
बुधवार को मार्केट में तेज शुरुआत
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत हुई। फार्मा को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी से सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं निफ्टी 10,350 के पार निकल गया है।
हैवीवेट एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति, ओएऩजीसी, एचडीएफसी और रिलायंस शेयरों में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 102 अंक बढ़कर 33,580 अंक पर और निफ्टी 29 अंक उछलकर 10,355 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
- कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में अल्फाजियो, टीमलीज, फ्यूचर इंटरप्राइज, बीजीआर एनर्जी, रिलैक्सो, रुचि सोया, लक्ष्मी ओवरसीज 14.01-5.94 फीसदी तक बढ़े हैं।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - +91 882-211-7117 OR +91 881-700-2233
Whatsapp No. 8602780449
Get Free Trial in Stock cash tips
Comments
Post a Comment