रुपया 1 पैसे गिरकर 64.71 प्रति डॉलर पर खुला
रुपए में हलकी गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 64.71 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूट कर 64.70 पर बंद हुआ था। वहीं रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी और ये बिनी किसी बदलाव के गुरुवार के ही बंद स्तर 64.58 पर खुला था।
FII रहे बिकवाल, डीआईआई बने खरीददार
शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 416.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 427.63 करोड़ रुपए स्टॉक मार्केट में निवेश किए।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
whatsapp No. +91 8602780449
Comments
Post a Comment