एशियाई बाजारों में नरमी, एसजीएक्स निफ्टी 0.4% कमजोर
एशियाई बाजारों में कमजोरी
हफ्ते की शुरुआत एशियाई बाजारों के लिए कमजोर नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 35 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 22,516 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग मामूली गिरावट के साथ 29,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 36 अंक यानि करीब 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1 फीसदी तक लुढ़क गया है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 20 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,834 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को मिलेगा पैकेज!
जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बजट में एक खास पैकेज का एलान कर सकती है। इसके तहत सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को किस्तो में घटाया जा सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक उद्योग मंत्रालय प्रस्ताव को अंतिम रुप देने में जुट गया है।
जेम्स, ज्वेलरी एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने पर फोकस की नीति के तहत पहले चरण में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 2 फीसदी घटाकर 8 फीसदी की जा सकती है। आगे सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 6 फीसदी तक लाने की संभावना है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें +91 882-211-7117
Whatsapp No. 8602780449
Comments
Post a Comment