
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। आज नवंबर एफएंडओ एक्सपायरी की है। वहीं सितंबर क्वार्टर के जीडीपी डाटा जारी होने हैं। इससे मार्केट पर दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स 60 अंक गिरकर 33,542 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 29 अंक फिसलकर 10,333 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में बिकवाली से सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी 10300 के करीब पहुंच गया है। छोटे-मझोले शेयरों में बिकवाली - शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी गिरा है। स्मॉलकैप शेयरों में स्टील एक्सचेंज इंडिया, टीबीजेड, बटरफ्लाई, डुकॉन, अक्स ऑप्टिफाइबर, गीतांजलि जेम्स 19.96-4.09 फीसदी तक गिरे हैं। - वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, ग्रुह फाइनेंस, वर्लपूल, ओबेरॉय रियल्टी, सेल, इमामी लिमिटेड, एबीएफआरएल, अशोक लीलैंड, आईजीएल, टाटा केमिकल्स, बजाज होल्डिंग 1.77...