एशियाई बाजारों में कमजोरी से सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 25 अंक बढ़कर 33710 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 10432 अंक पर खुला। खुलने के साथ ही मार्केट में गिरावट बढ़ गई। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 121 अंक फिसल गया, जबकि निफ्टी ऊपर से 19 अंक लुढ़का। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी - शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में काइटेक्स गार्मेंट्स, सोरिल इंफ्रा, जेएमटी ऑटो, एमटेक ऑटो, कास्टेक्स टेक, आरटीएन इंफ्रा, हैथवे 19.99-8.10 फीसदी बढ़े हैं। - वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी तक मजबूत हुआ है। मिडकैप शेयरों में यूबीएल, यूनियन बैंक, 3एमइंडिया, वक्रांगी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, टाटा केमिकल, अडानी इंटरप्राइज, वॉकहार्ट फार्मा, नैटको फार्मा, टाटा ग्लोबल, एलटीआई, टोरेंटफार्मा 5.82-1.80 फीसदी तक बढ़े। एशियाई बाजारों का हाल सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.48 फीसदी गिरकर ...
we provide ncdex jeera tips
ReplyDeleteThanks for your valuable information. stock investor is a stock related website which provides day to day information of the stock market.
ReplyDeleteMarico Ltd
Hindustan Petroleum Ltd