MAS फाइनेंशियल की शानदार लिस्टिंग | 44% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट



MAS फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक की मार्केट पर शानदार लिस्टिंग हुई। इश्यू प्राइस 459 रुपए के मुकाबले बीएसई स्टॉक 43.79 प्रीमियम पर 660 रुपए पर लिस्ट हुआ।


128 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ 

MAS फाइनेंशियल सर्विसेज का इनिशियल पब्‍लिक ऑफर (IPO) 128 गुना ओवरसब्‍सक्राइव्‍ड हुआ था। गुजरात की इस नॉन-बैंकिंग कंपनी ने आईपीओ से 460 करोड़ रुपए जुटाए हैं। MAS फाइनेंशियल ने एंकर इन्‍वेस्‍टर्स से करीब 136 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल भविष्य में आने वाली जरूरतों पर खर्च करेगी। 

क्या है कंपनी का बिजनेस 

एमएएस फाइनेंशियल कमर्शियल व्हीकल लोन, 2-व्हीलर लोन और होम लोन का कारोबार है। इस एनबीएफसी कंपनी का हेडक्वार्टर गुजरात में है और दो दशक से ज्यादा समय से कंपनी इस बिजनेस में कार्यरत है। 6 राज्यों की कंपनी की पहुंच है। 

vU; tkudkjh ds fy;s gels laidZ djsa +91 881 700 2233

Comments

Popular posts from this blog

सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 10450 के नीचे, मेटल शेयर लुढ़के

Daily Nifty News Letter

Top Intraday Stocks : Best Intraday Tips Provider