रुपए की कमजोर शुरुआत - 5 पैसे गिरकर खुला रुपया
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 65.19 के स्तर पर खुला। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 65.14 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार की बढ़त के बाद रुपए की शुरुआत भी गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 65.09 के स्तर पर खुला था।वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 48 पैसे की बढ़त के साथ 65.01 के स्तर पर बंद हुआ था।
To
Get Free Trial
- Missed call @8817002233
- Mail Us - starindiamarket@gmail.com
- visit - https://www.starindiaresearch.com/services.php

Comments
Post a Comment