स्टॉक मार्केट की शुरुआती मजबूती के साथ सेंसेक्स 32247 अंक और निफ्टी 10100 के पार खुला
शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआती मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर 32248 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 27 अंक चढ़कर 10124 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक में तेजी से सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल आया है।
छोटे-मझोले शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में छोटे और मझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में श्रीराम ईपीसी, टीटीएमएल, आशिआना, पूर्वा, स्टैम्पिड कैपिटल, गैमन इंफ्रा 16.62-4.66 फीसदी बढ़े हैं। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, टाटा कम्यूनिकेशंस, सन टीवी, एमफैसिस, मुथुट फाइनेंस, टोरेंट पावर, पीईएल 2.48-1.42 फीसदी तक बढ़े।
एशियाई बाजारों का हाल
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.01 फीसदी बढ़कर 10127 अंक पर कारोबार कर रहा है| जापान का बाजार निक्केई 49 अंक की तेजी के साथ 21,003 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 22 फीसदी की गिरावट के साथ 28,437 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 2 अंक बढ़कर 2477 अंक पर कारोबार कर रहा है|
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - 8817002233
whatsapp
No. 8602780449

Comments
Post a Comment