मार्केट की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ सेंसेक्स 31862 और निफ्टी 9988 अंकों पर खुला
एशियाई बाजारों से मिले-जुले कारोबार से सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 48 अंक बढ़कर 31862 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 9 अंक चढ़कर 9988 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी है। हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, इंफोसिस, पावरग्रिड में गिरावट से मार्केट दबाव बढ़ गया है।
एशियाई बाजारों का हाल
सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 9,988.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।आज एशिया के अधिकांश बाजार बंद हैं। जापान, साउथ कोरिया और ताइवन का मार्केट बंद है। हैंग सेंग 83 अंक की गिरावट के साथ 28374 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 40 अंक बढ़कर 3389 अंक पर कारोबार कर रहा है।
To
Get Free Trial
·
Missed call @8817002233
·
Join Us on Whatsapp @ 8602780449

Comments
Post a Comment