कमजोर ग्लोबल संकेतों और अक्टूबर एफएंडओ एक्सपायरी के पहले गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई। सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 33025 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 4 अंक फिसलकर 10292 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी एफएमसीजी और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
निफ्टी-सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड
बैंकों के लिए रिकैपिटलाइजेशन पैकेज और 7 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रा बूस्टर से बुधवार को दोनों प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। सेंसेक्स पहली बार 33000 के पार बंद हुआ और निफ्टी पहली बार 10300 के ऊपर पार गया था।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में गिरावट से गुरुवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 10,270 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 35 अंक की बढ़त के साथ 21,743 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 40 अंक गिरकर 28,262 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Comments
Post a Comment