निफ्टी 10350 के पार, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों ने आज भी नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स ने 33295.33 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है, तो निफ्टी भी 10369.15 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
निफ्टी के सारे सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,950 के ऊपर पहुंच गया है। ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 109 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 33,266 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, ओएनजीसी, टाटा पावर, यूपीएल, यस बैंक, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील 3.5-1.2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, इंडियाबुल्स हाउसिंग, विप्रो, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और कोल इंडिया 1-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, अजंता फार्मा, गोदरेज इंडस्ट्रीज और टाटा ग्लोबल 3-1.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीएफसी बैंक, अमारा राजा, डिवीज लैब और कंटेनर कॉर्प 0.9-0.4 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट्स, बीएल कश्यप, जेट एयरवेज, एचईजी और पायोनियर डिस्टिलिरीज 9.1-6.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जुबिलैंट इंडस्ट्रीज, आईएनईओएस स्टायरो, जीएम ब्रुअरीज, अदानी ट्रांसमिशन और श्री अधिकारी ब्रदर्स 6.5-4 फीसदी तक लुढ़के हैं।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - 8817002233
whatsapp No. 8602780449
Comments
Post a Comment