निफ्टी पहली बार 10300 के ऊपर, सेंसेक्स 33000 के पार खुला
ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों, पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए रिकैपिटलाइजेशन प्लान और इंफ्रा सेक्टर को बूस्ट दिए जाने से स्टॉक मार्केट नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले। निफ्टी जहां पहली बार 10300 के ऊपर खुला। वहीं सेंसेक्स भी 33000 के पार खुलने में कामयाब रहा। पीएसयू बैंक शेयरों में 10 फीसदी जोरदार तेजी से निफ्टी 113 अंक बढ़कर 10321 अंक पर खुला, जबकि सेंसेक्स 460 अंक चढ़कर 33064 अंक पर खुला।
एशियाई बाजारों का हाल
बुधवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 1.24 फीसदी बढ़ककर 10352 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 26 अंक बढ़कर 21,830 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 192 अंक उछलकर 28,347 अंक पर कारोबार कर रहा है।
वहीं कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.10 फीसदी की मजबूती दिख रही है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स भी 0.18 फीसदी बढ़कर 3341 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ताइवान इंडेक्स 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।
अधिक जानकारी के लिए
कृपया हमसे संपर्क करें - 8817002233
whatsapp No. 8602780449

Comments
Post a Comment