सेंसेक्स 34 हजार के नीचे फिसला, निफ्टी 10400 के ऊपर, बैंकिंग शेयर टूटे



एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। अच्छी शुरुआत के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई। वहीं ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव है। हालांकि हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, सन फार्मा में तेजी दिख रही है।


इससे पहले, सेंसेक्स 43 अंक बढ़कर 34,054 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 37 अंक की उछाल के साथ 10,489 अंक पर खुला।  

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स लुढ़के

- लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, सन टीवी, कॉनकोर, इंडियन बैंक, जीएमआर इंफ्रा, हडको, डिविस लैब, अडानी एंटरप्राइजेज 4.02-1.95 फीसदी तक गिरे।
- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, यूको बैंक, आरजेएल, जीटीएल इंफ्रा, इलाहाबाद बैंक 9.99-4.93 फीसदी तक लुढ़के।


PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसला

- पीएनबी में हुए फ्रॉड की वजह से सभी सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। जिसके चलते बाजार में दबाव बना है। इलाहाबाद बैंक (5.65%), पीएनबी (5.46%), यूनियन बैंक (5.11%), सिंडिकेट बैंक (3.36%), इंडियन बैंक (3.06%), बैंक ऑफ इंडिया (2.76%), ओरिएंट बैंक (2.46%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (2.30%) में कमजोरी से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.33 फीसदी टूट गया है।
- वहीं बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट नजर आ रही है।


FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी

- शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1065.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1127.78 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।

Comments

  1. Rudra

    Investment
    Market Research – SEBI Registered

    Investment advisory Company In India. Our experts

    provides trading recommendations in Stock, Commodity and

    Currency Market.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Outlook Of Nifty/bank nifty today

Market Now: BSE Oil & Gas index down 3%; Petronet LNG, HPCL crack 4%

Today's Nifty | Bank Nifty Outlook