नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक बढ़ा, निफ्टी 11,150 के करीब



मोदी सरकार आज 2017-18 के लिए इकोनॉमिक सर्वे पेश करेगी। इकोनॉमिक सर्वे में सरकार इकोनॉमी से जुड़े अहम मुद्दों पर अपना विजन पेश करेगी। इकोनॉमिक सर्वे से पहले बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। हैवीवेट शेयरों मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईटीसी में बढ़त से सेंसेक्स और निफ्टी पुराने रिकॉर्ड स्तर को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स जहां 36372.39 प्वाइंट्स के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 11,148.85 प्वाइंट्स के नए स्तर को छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 36,350 अंक पर और निफ्टी 76 अंक चढ़कर 11,146 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

- कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है।
- वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.52 फीसदी की बढ़त आई है।



FII रहे खरीददार, डीआईआई ने की बिकवाली

- गुरुवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 937.31 करोड़ रुपए खरीददारी की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 965.67 करोड़ रुपए की बिकवाली की।


एशियाई बाजारों में मजबूती

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 10,940 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Comments

  1. awesome post by you for providing the latest update of the market it is helpful for all traders to be updated. Stock cash Tips.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Outlook Of Nifty/bank nifty today

Market Now: BSE Oil & Gas index down 3%; Petronet LNG, HPCL crack 4%

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 113 अंक बढ़ा, निफ्टी 10200 के पार खुला